वन विभाग से जारी जनहित में विशेष जानकारी…..विशेष ख़बर के मुताबिक बताया जा रहा है। बरतापाली कोरिया नाला के पास करीब 8 बजे के आस- पास हाथियों के दल को जल क्रीड़ा करते देखा गया है……लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर विभाग द्वारा लगातार सोसल साईट के सहयोग से खबर वायरल कर लोगों को हाथी मौजूदगी की जानकारी दी जा रही है….ताकि किसी भी तरह की हाथी से अप्रिय ख़बर सामने न आए…..फिलहाल हाथी को लेकर क्षेत्रीय वन विभाग व उससे जुड़े कर्मी लगातार जागरूकता के लिहाज से जमीनी स्तर पर कार्य करते नजर आ रहे हैं।।
Back to top button