धरमजयगढ/ नई आवाज –धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शेरबन के मानसाय मुड़ा में एक नवयुवक की लाश मिलने की सनसनीखेज खबर सामने आई है……मानसाय मुड़ा में शव देखने के बाद बताया जा रहा है क्षेत्र में एक बारगी भय के साथ जबरदस्त सनसनी फैल गई…उसके बाद घटना की सूचना पुलिस में दी गई….जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पानी से बाहर निकालकर आगे की जांच कार्यवाई में जुट गई है…जानकारी अनुसार बताया जा रहा है मृतक का नाम संदीप लकड़ा है जो धरमजयगढ़ बेहरापारा का निवासी है ….और अपने कुछ साथियों के साथ शेरबन के मानसायमुड़ा में मछली पकड़ने गया हुआ था,…लेकिन बाद में उसी मानसाय मुड़ा के पानी मे उसकी लाश देखी गई….फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची धरमजयगढ़ पुलिस शव को अपनी कस्टडी में लेकर आगे की सघन जांच कार्यवाई में जुट गई है।।
Back to top button