
धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ वनमण्डल के कापू रेंज से बड़ी खबर आ रही है जहां पर ट्रैक्टर से भरा चिरान लकड़ी को वन विभाग की टीम ने पकडा़ है , मामला कापू रेंज के पत्लथगांव खुर्द में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर लकड़ी से भरा महेंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर पकड़ा, वही ट्रैक्टर को कापु रेंज ऑफिस लाया गया वनरक्षक के बताए अनुसार कागजों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।








