Nai aawazNai aawazधरमजयगढ

धरमजयगढ़ बस स्टैंड को व्यवस्थित करने जुटा स्थानीय प्रशासन!

धरमजयगढ। सालों बाद एक फिर से धरमजयगढ़ बस स्टैंड को अतिक्रमण से सुरक्षित करने स्थानीय प्रशासन की कार्यवाई नजर आई।
काफी दिनों से बस स्टैंड में बंद पड़े ठेला को हटाया गया।साथ ही बड़े दुकानदारों के बेहिसाब सीमा से बाहर निकले छज्जों पर प्रशासन की नजर पड़ी।जिन्हें एक लिमिट दायरे में रहने व इस कार्यवाई में सहयोग करने कहा गया कुछ लोगों को स्थिति परिस्थिति के अनुरूप समझाइस के साथ समय दिया गया।
इस तरह धरमजयगढ़ के आलाअधिकारी एसडीएम तहसीलदार एवं पुलिस नगर के बस स्टैंड में भ्रमण कर बेतरतीब ढंग से लगे ठेला टप्पर व बड़े दुकानदारों के छप्पर पर कार्यवाई की गई, ताकि बस स्टैंड की सहज व्यवस्थता सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।
इस दौरान देखा गया की छोटे ठेला ठप्पर वाले जो रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद में लगे रहते हैं वे स्थानीय प्रशासन की इस कार्यवाई में सहयोग करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button