धरमजयगढ़ पुलिस ने स्कूल में जनचौपाल लगाकर शिक्षकों एवं छात्राओं को किया, जागरूक!
धरमजयगढ। नई आवाज – धरमजयगढ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने अपने टीम के साथ आज नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस जन चौपाल लगाया। और थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा अनुशासन,नए कानून में बच्चियों के लिए घटने वाले अपराध में महिला अधिकारी द्वारा विवेचना और गोपनीयता एवं यातायात नियमों का पालन,साथ ही सायबर अपराध के तहत घटने वाले घटनाओं में कार्यवाही एवं सावधानियां बरतने का सुझाव दिया। और वहीं विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य का निर्धारण एवं पूरा करने हेतु प्रयासरत रहने एवं साथ ही नशापान के कारण बढ़ते गंभीर अपराध रोक लगाने के उपाय के संबंधित जानकारी दी गई।
और वहीं थाना प्रभारी ने कहा , कि किसी भी तरह की शोषण,घटित घटना,पर थाने में आकर तुरंत बेझिझक शिकायत दर्ज करा सकते हैं, शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की जावेगी। जन चौपाल में स्कूली बच्चों में थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी को लेकर बड़ी उत्सुकता रही, वहीं थाना प्रभारी स्कूली बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।