Nai aawazक्राईम न्यूजधरमजयगढरायगढ़
धरमजयगढ़ पुलिस ने चलाई शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान!
धरमजयगढ। दिनांक 20/12/2024 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार SDOP धरमजयगढ़ के द्वारा स्वयं रोड पर खड़े हो कर साथ ही धरमजयगढ पुलिस की टीम ने शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिस पर नीचे पारा कापू रोड में चेकिंग प्वाइंट लगा कर वाहनों की चेकिंग की गई शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मौके में ही “breeth एनालाइजर”से चेक किया गया जिस पर 04 आदमियों के खिलाफ 185 की कार्यवाही किया गया है। और इसी तरह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। ताकि रोड एक्सीडेंट से लोगों बचाया जा सके और वर्ष के अंत में कोई बड़ी घटना न हो। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को आगाह किया गया की उनका परिवार उनका इंतजार कर रहा है, और बताता गया कि नशा नाश का जड़ है। वहीं नशा कर वाहन न चलाने की समझाईश दी गई।