धरमजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में मवेशियों पर हों रहे क्रूरता को बंद करनें के आदेशों कें परिपालन में थाना धरमजयगढ थाना में दिनांक 17.10.2024 को फोन से सूचना मिला कि कुछ लोग मवेशियों को पैदल भूखे प्यासे मारते पीटते हांकते हुये पैदल ग्राम बोरो जंगल अंदर लेकर जा रहे हैं की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ के नेतृत्व में थाना प्रभारी कमला पुसाम धरमजयगढ के द्वारा टीम गठित कर स्टाफ को लेकर के मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर बोरो जंगल में पकड़े जो उनके पास से 33 नग गाय, 09 नग बछड़ा, 15 बछिया, 02 नग बैल, 03 नग सांड़ को एवं सभी आरोपीगणों को थाना लेकर आये जो आरोपी गणों से पूछताछ करने पर आरोपी महादेव राठिया द्वारा अपने कथन में उक्त सभी मवेशियों को ग्राम बोरो जंगल में छोड़ने एवं बोरो जंगल से ग्राम भोजपुर थाना कापू से मिलने पर सभी मवेशियों को बुचड़ खाना बिक्री हेतु ले जाना बताया मुताबिक मेमोरण्डम कथन के आरोपी गणों के कब्जे से कुल 66 नग मवेशियों को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया मवेशियों के उपचार हेतु पशु चिकित्सक से प्रतिवेदन भेजकर मुलाहिजा कराया गया आरोपी गण 1. महादेव राठिया पिता धीरसिंह राठिया 50 वर्ष, 2. बाबूलाल राठिया पिता मोहितराम राठिया उम्र 51 वर्ष, 3. अमर सिंह राठिया पिता बालम सिंह राठिया उम्र 51 वर्ष, 4. धनराज राठिया पिता मानसिंह राठिया उम्र 53 वर्ष, 5. शोभाराम राठिया पिता सुनाराम राठिया उम्र 55 वर्ष, सभी का साकिनान- करतला थाना करतला जिला कोरबा 6.जगेश्वर राठिया पिता बुधराम राठिया उम्र 50 वर्ष, 7. चमरूराम राठिया पिता गंगा राम राठिया उम्र 60 वर्ष, सभी का साकिन- भोजपुर थाना-कापू जिला रायगढ़ (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 245/2024 धारा 4,6,10 छ.ग. पशु परिरक्षण अधिनियम , 11(घ) पशु क्ररता अधि0 पंजीबद्ध कर अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 18.10.2024 के 13.30, 13.40, 13.50, 14.00, 14.10, 14.20 , 14.30 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon