
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में धरमजयगढ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ ग्राम पंडरी पानी में कार्रवाई की है, मुखबिरी से सुचना मिली थी, कि ग्राम पंडरी पानी में एक व्यक्ति द्वारा लगातार अवैध महुआ शराब बना कर बेच रहा है। वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार धरमजयगढ पुलिस ने ग्राम पंडरीपानी पहुंच कर धयादराम चौहान पिता स्वर्गीय नेतराम चौहान उम्र 28 वर्ष के घर पर अवैध महुआ शराब रख ब्रिक्री करते पकड़ा। वहीं आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 266 /202 4 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।








