धरमजयगढ। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने क्षेत्र के ग्राम सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ थाने में बैठक की। बैठक का उद्देश्य ग्राम सुरक्षा को मजबूत करना, संभावित अपराधों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना और गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखना था। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में गांव में फेरी वाले सोना चांदी चमकाने वाले आते हैं,उनसे सजग रहना है।
साथ ही उन्होंने सरपंच एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में घूमने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नज़र में रखें, और अगर संदेह हो तो उसे गांव में प्रवेश न करने दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।साथ ही बैठक में थाना प्रभारी द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की गई। साथ ही ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल्स, और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी साइबर चुनौतियों के बारे में बताया गया,साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे गांव के लोगों को इन खतरों से सतर्क करें और साइबर जागरूकता फैलाएं। और साथ ही गांव में उत्पात करने वाले अपराधिक व्यक्ति जो आगामी समय में गांव में विवाद कर सकते हैं,या विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है,तो उनके बारे में तत्काल थाना में सुचना देने की बात कही।आगे उन्होंने आगामी समय में चुनाव को लेकर चर्चा करते निर्देश करते हुए कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब का भंडारण ना किया जाए,इसकी जानकारी रखें।
साथ ही ग्राम की स्थिति की जानकारी रखते हुए और गांव में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि हो तो थाने तक तत्काल सुचित करने के लिए प्रेरित किया गया। आगे उन्होंने कहा, धर्मजयगढ़ पुलिस आपकी हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है।