धरमजयगढ़ की बेटी ने क्षेत्र का बढ़ाया मान, अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। धरमजयगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी ही ख़ुशी की बात है, यहां की एक बेटी ने धरमजयगढ़ सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। बता दें,छात्रा संयुक्त एकलव्य स्कूल धरमजयगढ़ विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की है । छात्रा टलेंद्री राठिया ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसकी खबर मिलते ही पूरे धरमजयगढ़ के छात्र-छात्राओं और लोगों में ख़ुशी का माहौल है। वही क्षेत्रवासियों का कहना है, कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व व खुशी का बात है कि हमारे धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक छात्रा ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिसके बाद शाला प्रचार्य समेत सभी स्टाफ ने छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की है।जानकारी बता दें,कि हिंदी विकास मंच नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024-25 में प्रतिभागी में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप विशिष्ट योगिता प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का भव्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह रविवार 2 फरवरी 2025 को प्रातः 9:30 बजे से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, क्नॉट प्लेस, दिल्ली-110001 में आयोजित किया जा रहा है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon