धरमजयगढ़ अपैक्स बैंक में एक ही महीने का किया जा रहा पासबुक प्रिंट,प्रबंधक के मनमानी रवैए से किसान परेशान,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़। नई आवाज – छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपैक्स बैंक ) की शाखा धरमजयगढ़ हमेशा विवादों से घिरा रहता है। यह बैंक आए दिन अपने हितग्राहियों को परेशान करने के नए-नए तरीके खोज निकालता है। ग्रामीणों ने बैंक के मैनेजर पर आरोप लगाते हुए बताया की बैंक द्वारा उनका पासबुक प्रिंट करके नहीं दिया जा रहा। जब किसान अपने पासबुक लेकर बैंक पहुंचे तब उनके पासबुक पर मात्र 1 ही महीने की लेनदेन की जानकारी प्रिंट करके बाकी महीने की जानकारी प्रिंट करने से इंकार कर दिया गया।जब इस सम्बन्ध में जानकारी लेने बैंक आए किसान से बात किया गया तब उन्होंने बताया की उसके पिता के नहीं आ पाने की उपस्थिति में वह पासबुक लेकर बैंक प्रिंट करवाने आया था। पर बैंक प्रबंधन के रैवाये से वह परेशान हो गया हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon