Nai aawazधरमजयगढ

धंस गई पुलिया से दुर्घटना का भय,आवागमन बाधित!

धरमजयगढ/रायगढ़ – सड़कें विकास की जीवन रेखा मानी जाती हैं, और सड़कें शहरों से गांव को जोड़कर विकास कार्यों को प्रगति पर ले जाती है। और वहीं सड़क पर आवागमन बाधित हो जाए तो फिर गांव का शहरों संपर्क टुट जाता है।और ऐसा ही एक मामला सामने आया है,जहां पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने पुलिया निर्माण पर धंस गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है।पुरा मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ के ग्राम पंचायत पुटूकछार का है, जहां पर कापू धरमजयगढ मुख्य मार्ग से मध्य खम्हार गांव से ग्राम पंचायत पुटूकछार को जोड़ने वाली सड़क पर छोटा नाला में बने पुलिया का है।जो कि धंस गया है, जिससे बड़ी गाड़ीयों का आवाजाही बंद हो गई है।

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का क्षतिग्रस्त होना गिट्टी खाली करने गांव आया हुआ हाईवा गाड़ी से हुई है।जो आज सुबह गांव में गिट्टी खाली करने के बाद वापस हो रही थी। इसी दरम्यान हाईवा ट्रेलर वाहन जैसे ही पुलिया पार किया, उसके बाद पुलिया धंस गया है। और गनीमत रही कि वाहन के साथ नहीं धंस गया, नहीं तो फिर बड़ा हादसा की संभावनाएं हो गया था।आपको बता दें, सड़क पर बने छोटा पुलिया हो या फिर बड़ी पुलिया ,ऊंचाई इतनी कम है,कि बरसात के दिनों में भी पानी उसके ऊपर बहने से आवागमन बाधित हो जाता है।

धंसा पुलिया

और आपको बता दें,टुटे हुए पुलिया निर्माण कार्य बिना सरिया का निर्माण किया गया, और वहीं अचानक भरभरा कर ढ़ह गया है। जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है,

और संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ने कहा, कि अभी के लिए ग्राम पंचायत तरफ से आवागमन को जारी रखने के लिए मिट्टी,मुरूम,गिट्टी बिछाकर धंसा हुआ जगह को पाट दिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही धंसी हुई पुलिया के निराकरण हेतु प्रशासन को अवगत कराया जायेगा, एवं नवनिर्माण की मांग की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button