
रायगढ़। रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ ब्लॉक जहां फिंगर लगाने के बाद भी दो माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीण शासकीय राशन दुकान संचालक की शिकायत लेकर पहुंचे जनदर्शन में रायगढ़ कलेक्ट्रेट के सृजन कक्ष धरमजयगढ़ अंतिम छोर में बसा ग्राम विजयनगर पंचायत जहां 910 हितग्राहियों का राशन कार्ड है। ग्रामीणों का कहना की शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालक अजय गुप्ता दो माह का राशन नहीं दिया है ग्रामीणों का फिंगर लेने के बाद आज आयेगा कल आयेगा राशन करके घुमाया जाता है। धरमजयगढ़ में पीडीएस संचालक अजय गुप्ता की मनमानी की शिकायत करने का कोई मतलब नहीं लगातार धरमजयगढ़ में पंचायतों में राशन नहीं मिलने की शिकायत आती है। लोग अपने समस्या लेकर जिम्मेदारों के पास जाते है। जिसके बाद भी यहां के पीडीएस संचालकों के हौसले बुलंद है, इसलिए हम रायगढ़ कलेक्टर के पास बड़ी आस लेकर जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए है।अब देखना है कि क्या ग्रामीणों पर विश्वास बना पाएंगे अधिकारी या फिर धरमजयगढ़ की अधिकारियों की तरह शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।









