BREKING NEWSNai aawazधरमजयगढ
दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत,लगी दहकती आग, हृदय विदारक दृश्य… पढ़िए पूरी खबर!
धरमजयगढ़ –एक बार फिर हुआ सड़क हादसा..मोटरसायकल में लगी आग….बाइक सवार घायल….फिर हुआ सड़क हादसा,बाईक के जोरदार टक्कर से एक मोटरसायकल में लगी आग….दो बाईक सवार गंभीर घायल… यह हृदय विदारक घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरिगुड़ा गांव के प्रतीक्षालय के पास की है …..
बताया जा रहा है ,कापू की ओर से एक पल्सर बाईक सवार तेज रफ्तार से आ रहा था तभी मिरिगुड़ा के पास धरमजयगढ़ तरफ से जा रहे दूसरे डीलक्स बाइक सवार को मार दी जोरदार टक्कर इस हादसे में
जानकारी के अनुसार एक मोटरसायकल में आग लग गई है…वहीं मौजूद कुछ लोगों द्वारा जैसे तैसे बाईक सवारों की जान बचा ली गई है…. लेकिन इस हादसे में दो बाइक सवार गभीर रूप से चोटिल हुए हैं जिन्हें सूचना पर इमरजेंसी वाहन की मदद से उपचार के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है।।