रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से आने वाले धांगरनाला के पास यादव मोहल्ला में जमीन मामले में घमासान दोनों पक्ष में एक दूसरे पक्ष में आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं।एक पक्ष यानी सुशीला नागवंशी का कहना है,कि उनके जमीन पर मोहल्ले के ही निवासी प्यारेलाल सोनी द्वारा जबरन कब्जा कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत सुशीला नागवंशी पति मुन्ना नागवंशी द्वारा 7 मार्च 2024 को एसडीएम धरमजयगढ़ को लिखित रूप में शिकायत की गई थी। जिसके बाद राजस्व विभाग द्वारा आदेश की अवमानना का नोटिस जारी करते हुवा धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को कार्यवाही का आदेश 3 अप्रैल 2024 को दिया गया। तब कुछ दिनों के लिए प्यारेलाल सोनी द्वारा काम पर रोक लगा दिया गया। लेकिन अब आदेश को दरकिनार करते हुए पुनः काम को चालु कर दिया गया हैं।
वहीं दुसरे पक्ष प्यारेलाल सोनी का कहना कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है,वो सब निराधार है, मेरे विपक्ष ने मेरे खिलाफ जहां जहां शिकायत किए थे, वहां जाकर मैंने सबूत पेश किया हूं।तब जाकर कहीं मकान बना पा रहा हूं।बहरहाल मामले को लेकर एक पक्ष एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी मौखिक आपबीती एसडीएम डिगेश पटेल को सुनाई है। और प्यारेलाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं मामले में एसडीएम का कहना है, कि जमीन पर जबरन कब्जा करने का शिकायत आया और जिसको लेकर हमने जांच के लिए राजस्व निरीक्षक को दिया था। और राजस्व निरीक्षक द्वारा निजी जमीन का है। प्रस्तुत किया गया है। और वहीं निजी जमीन होने पर जबरन कब्जा हटवाया जाएगा और नगर पंचायत को आदेश जारी कर आवास भी निरस्त किया जाएगा।