Nai aawazरायगढ़

दो ट्रेलरों में जबरदस्त भिंड़त,लगी भयावह आग!

रायगढ़। मंगलवार की शाम दो ट्रेलर में अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आगजनी की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आगे पर काबू पाया जा सका।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्रामुडा गांव के पास स्थित गोयल फ्यूल के सामने मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास ओडिसा से कोयला लेकर आ रहे ट्रेलर क्रमांक ओडी 23 एन 8372 का चालक पानी भरने के लिये उतरा ही था कि इसी समय एक अन्य ट्रेलर क्रमांक ओडी 23 एन 7772 का चालक वहां पहुंचा और उस गाड़ी को रगड़ते हुए पार हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद टायर में ब्लास्ट होते ही दोनों ही गाडिय़ों में आग लग गई और धीरे-धीरे यह आग बढ़ते चली गई, जिसके बाद दोनों ही वाहन के चालक मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि दो टेऊलर वाहनों में आगजनी की घटना के बाद फायर बिग्रेड की टीम के अलावा जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि एनएच 49 में दर्रामुडा गांव के पास आज शाम अनबैलेंस होकर दो ट्रैकों के द्वारा आपस में टकराने से आग लग जाने की खबर मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button