BREKING NEWSNai aawazघरघोड़ा
दो ट्रकों के भिड़ंत में बाईक सवार का टुटा पैर!
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है क्षेत्र के बुखार पुलिया के पास दो ट्रक में भिड़ंत हो गई है बाइक सवार की बच गई प्राप्त जानकारी अनुसार दो गाड़ियों के भिड़ंत के पास गुजर रहे ग्राम चिमटापानी निवासी बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। वहीं जानकारी अनुसार माजदा CG 13 AX 5242 गाड़ी लैलूंगा से पूंजीपथरा समान लेने जा रहा था ।मालिक विक्रम मुण्डा निवासी लैलूंगा का बताया जा रहा है।
बाईक सवार मनोहर राठिया पिता सुख सिंह राठिया उम्र 16 वर्ष निवासी चिमटापानी का इलाज घरघोड़ा हॉस्पिटल में चल रहा है।बाईक से गिरने से युवक का पैर टूटने कि जानकारी मिल रहे है। वहीं घरघोड़ा पुलिस और 112 मौके पर पहुंच कर घायल को हॉस्पिटल भेज दिया है पुलिस आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।