नई आवाज/रायगढ़ – नाबालिक से अनाचार कर फरार हुए आरोपी को पूंजीपथरा पुलिस की टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद बिहार के भागलपुर जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । मामले में आरोपी की पहचान करना पुलिस की पहली चुनौती थी, वहीं आरोपी की पहचान के बाद आरोपी का बिहार में लगातार अपना ठिकाना बदलना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा किन्तु आरोपी ज्यादा देर पुलिस की गिरफ्त से भाग नहीं पाया, पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी को भागलपुर (बिहार) से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया ।
पुरा मामला:- 5 दिसंबर को महिला ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अज्ञात युवक द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 03 दिसंबर के शाम लड़की पैसे लेकर पास के दुकान सामान खरीदने गई थी । थोड़ी देर बाद पड़ोस की महिला आकर बतायी कि लड़की को जंगल के पास एक लड़का छोड़कर भाग रहा था, लड़की की हालत देखकर उससे पूछने पर उसने एक अंजान लड़के द्वारा दुकान में सामान खरीद दूंगा कहकर जंगल ले जाकर गलत काम करना बताई । महिला की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी पर दुष्कर्म समेत पोक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध कायम किया गया ।भागलपुर पहुंची पुलिस टीम:- टीम इंदल के गृहग्राम कदवा, जिला भागलपुर पहुंची, जहां से इंदल के भाई को थाना कदवा लाया गया, कड़ी पूछताछ में इंदल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई और तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी इंदल के रिस्तेदारों के घर छापेमारी कर इंदल कुमार को थाना पूंजीपथरा लाया गया ,जिसे गवाहों द्वारा घटना दिनांक को बच्ची के साथ देखे जाने की पहचान की गई।पुलिस की चुनौती और रेड कार्यवाही:- पीड़ित की मां, गवाहों से पूछताछ कर आरोपी के कद काठी के युवक की तलाश में घटना दिनांक समय के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें कुछ खास जानकारी नहीं मिली । वहीं गवाहों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही पूंजीपथरा की टीम को एक गवाह द्वारा आरोपी की कद काठी वाले युवक इंदल कुमार को घटना दिनांक के शाम घटनास्थल की ओर देखना बताई । पुलिस टीम इंदल कुमार का पतासाजी करते हुए चन्द्रहासिनी फैक्टरी पहुंची, जहां इंदल काम करता था । फैक्टरी में घटना के बाद से इंदल के काम पर नहीं आने की जानकारी मिली । टीआई पूंजीपथरा द्वारा इंदल से संपर्क में आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर पतासाजी किया जा रहा था जिसमें उसके गांव बिहार जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।आरोपी इंदल कुमार उम्र 27 साल निवासी कदवा को दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Back to top button