दशहरा मेला देख कर लौट रहे, सवारियों से भरी ट्रैक्टर पलटा,3 व्यक्ति मौके पर मौत,की लोग घायल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

naiaawaz.com खबर वही, जो हो सही….!

पत्थलगांव,जशपुर। मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर का बताया जा रहा l जहा रविवार सुबह 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरी पानी के लगभग 30 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम पंचायत सुरेशपुर दशहरा मेला एवं नाटक कार्यक्रम देखकर वापिस लौट रहे थे तभी सुबह 5 बजे मिर्जापुर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, ट्रेक्टर में सवार 3 लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई है जिसमें हिरासो बाई सिदार उम्र 65 निवासी पंडरीपानी रमिका यादव उम्र 13 निवासी पंडरीपानी सबत कुवेर उम्र 40 निवासी राधापुर जो मौके पर ही मौत हो गई और 8अन्य लोग बुरी घायल हो गये है।

जिसमें दो लोगों का हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है राहगीरों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 108 को सूचना दी गई जहां कुछ ही समय में एंबुलेस वहां पहुंच गई और सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचाया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है l

हादसा इतनी भयानक थी कि ट्रेक्टर सवारों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं और घटना के तुरंत बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घायलों की मदद की lराहगीरों ने बताया कि दुर्घटना होते अज्ञात ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया और मौके पर परिजनों की चिक पुकार मच गई है और इस हादसे से पूरा छेत्र शोक में डूब गए हैं l

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon