धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ के चारो दिशाओं में करीब सैकड़ों की तादाद में हाथी अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहे हैं जो बेहद चिंतनीय विषय है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग भी अलर्ट मोड पर जरूर है।जिसकी मुख्य वजह है,ऐतिहासिक धरमजयगढ़ दशहरा पर्व में लोगों की भीड़,और वनमण्डल क्षेत्र में सैकड़ों हाथियों की मौजूदगी।धरमजयगढ़ दशहरा पर्व में ग्रामीण क्षेत्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला देखने लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गई है।दशहरा पर्व के मद्देनजर लोग रात्रि में एक गांव से दूसरे गांव आना जाना कर रहे हैं ऐसे में हाथी से मुठभेड़ की संभावना भी बनी हुई है खासकर धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में सैकड़ो हाथियों की मौजूदगी वनकर्मचारी अधिकारियों के लिए एक बड़ा चुनौती बन गया है, फिलहाल वनअमला प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।खासकर मुख्यमार्गों में जहाँ हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है ड्यूटी में तैनात नजर आ रहे हैं।ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना सामने न आए और आवागमन सुरक्षित हो इस तरह मौजूदा हालात को देखते हुए हाथी मित्रदल,वनकर्मी और रेंज अफसर रात में सड़क किनारे हाथी की ड्यूटी पर नजर आ रहे हैं।
Check Also
Close