दशहरा पर्व पर धरमजयगढ़ नगर में उमड़ा भीड़ का जनसैलाब!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ नगर में विजय दशमीपर्व पर दशहरा मैदान में लोगों की भयंकर भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है ।बता दें,धरमजयगढ़ का दशहरा पर्व हमेशा की भांति बहुत ही धूम धाम व बड़े हुजूम के साथ संपन्न होता है।

धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में अगर बात भीड़ की करें तो वह बेहद चौकाने वाला होता है करीब समस्त क्षेत्र के लोग धरमजयगढ़ नगर चले आते हैं जो लाखों की भीड़ के सकल में तब्दील हो जाता है ऐसे में जाहिर तौर पर यातायात व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर जहन जाता है नगर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनी रही इसके लिए हर एक सख्श चाहता है लेकिन मौजूदा हालात कुछ और ही बयाँ कर रहें है नगर के भीड़ भाड़ इलाके से डम्फर फ़र्राटे भर रहे हैं जो निसंदेह अप्रिय घटना को निमंत्रण है इसमें कोई शक नही है ऐसे हालात को देखते हुए मौजूदा समय मे यहाँ यह कहना बिल्कुल आसान है कि धरमजयगढ़ पुलिस कहीं न कही यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संजीदा नही है जिसकी पुष्टि नगर के सड़क में दौड़ रहे वाहन एवं सड़क की भीड़ में फंसे चित्र स्पष्ठ कर रहे हैं

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon