धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ नगर अंतर्गत आने वाले दमास मोहल्ले में मांड नदी से जल विद्युत कार्य प्रगति पर देखा जा रहा है वहीं जिस कंपनी के द्वारा योजना को अंजाम दिया जा रहा है वह मलका कंपनी के नाम से जाना जाता है । जहाँ आज दोपहर में करीब 1 बजे कंपनी में लगे एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया हादसा इस कदर भयंकर था कि डंपर चालक की हादसे के बाद ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भयावह इस हादसे से कहीं न कहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बताया जा रहा है डंपर चालक मध्यप्रदेश का निवासी बिज्जू नाम का व्यक्ति है जिसकी हादसे के बाद दर्दनाक मौत हो गई है मृतक उक्त मलका कंपनी द्वारा आयोजित जल विद्युत परियोजना दमास गांव में वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था।जो कहीं कहीं दस्तावेज के मामलों में संदेहास्पद नजर आ रहा है। फिलहाल हादसे के बाद मृतक बिज्जू के शव को धरमजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल में लाया गया है जहाँ स्थानीय पुलिस धरमजयगढ़ द्वारा आगे की आवश्यक जांच कार्यवाई की जा रही है।इस विषय पर फिलहाल महत्वपूर्ण बात बता दें ग्रामीणों के मुताबिक हादसे की वजह प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए सड़क की संकरी मार्ग को माना जा रहा है जिस वजह से यह हादसा हुआ है बड़े प्रोजेक्ट के मुताबिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क उस मुताबिक बनना था जो नही हो सका जिसमे लोड डंपर आसानी से आवाजाही कर सके लेकिन जिस तरह से काम चलाऊ मार्ग कंपनी द्वारा बनाया गया आज उसी की वजह से एक युवक की मौत हो गई । फिलहाल हादसे के बाद मौके पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम खुद मौके पर पहुंच कर घटना ए वारदात का निरीक्षण की और आगे की जाँच कार्यवाई में जुट गई। फिलहाल घटना स्थल व सूचना के मुताबिक धरमजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई में लगी हुई है।