दंतैल हाथी ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर मौत, पढ़िए पूरी खबर…!
naiaawaz.com खबर वही,जो हो सही, डेस्क खबर (सारंगढ़ न्यूज)
सारंगढ़। गोमर्डा अभ्यारण्य में पिछले कुछ सालों से हाथियों का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। ऐसे में गुरूवार की शाम को एक नर हाथी ने टमटोरा के जंगल से गुजर रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया और उसे कुचल कर मार दिया। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ के दामदरहा का रहने वाला संतराम बरिहा 75 साल आज सुबह काम पर निकला था। इसके बाद शाम करीब साढ़े 4 बजे वह जंगल के शॉर्टकट रास्ते से वापस घर जा रहा था। तभी टमटोरा परिसर के कक्ष क्रमांक 920 पीएफ में बबलू का हाथी से सामना हो गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद हाथी ने चिंघाड़ भी लगाई। घटना के बाद जब मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने इसकी सूचना वन अमला को दी। जिसके बाद तत्काल मौके पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे की प्रक्रिया में जुट गए।