दंतैल हाथी ने ग्रामीण पटक पटक कर मार डाला,ग्रामीण वन विभाग पर लगा रहे गंभीर आरोप!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोडा। घरघोड़ा वन वन परिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जिसमे घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बरौद बीट में जंगल गये ग्रामीण को दंतैल ने पटककर मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल की दोपहर की बताई जा रही है घटना से घरघोड़ा वन विभाग पुरी तरह अनजान था क्यों की वन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में 1 हांथी के होने की जानकारी नहीं थी। इससे स्पष्ट होता है की वन विभाग की कितनी बड़ी लापरवाही है कही न कही घरघोड़ा उप वन मंडल के भीतर घोर लापरवाही की वज़ह से ग्रामीण की मौत होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता मृतक ग्रामीण का बंधन राठिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बरौद बताया जा रहा है जो कल जंगल की तरफ गया था घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर ढूंढा । बहुत ढूंढने के बाद आज सुबह बरौद के जंगल जंगल में बरमन राठिया की छत विक्षत लाश मिली जिससे गॉव में हड़कंप मच गया ।ग्रामीणों के बताये अनुसार एक दाँतैल क्षेत्र में घूम रहा गॉव में लाइट काट दी जा रही है उसके बाद भी सुरक्षा के कोई खास इंतिजाम नहीं किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 फरवरी 25 के रिपोर्ट में वन विभाग द्वारा घरघोड़ा वन परिक्षेत्र क्षेत्र में हांथी नहीं होने की जानकारी देने की जानकारी मिल रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon