छाल थानापारा के हरि ॐ पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल छाल में आज की रात बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुतिआज सभी जगह जन चर्चा का विषय बन गया है । बच्चों और आयोजकों की जुगलबंदी का परिणाम ऐसा मनमोहक था की लोग कह उठे वाह क्या प्रोग्राम है । नर्सरी क्लास के बच्चों ने वेलकम डांस में शुरू में ही समा बांध दिया ।
हर विधा हर राज्य का झलक पूरे देश का दर्शन करा रहा था । कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। श्री स्त्यक्म आनंद सर (सब एरिया मैनेजर एस ई सी एल छाल) के मुख्य आतिथ्य लालू सिंह ठाकुर , महेश सिंह ठाकुर , केदारनाथ देवांगन , गोविंद जायवाल, श्रीमती संगीता मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अथिति आनंद जी ने मुक्त कंठ से आयोजक शिक्षकों और कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरा भी मन बार बार थिरकने के लिए मजबूर हो जा रहा है । जो देख रहा हूं उसे शब्दो में बांध पाना बहुत कठिन है ,। लालू जी ने अपने उद्बोधन में ऐसी प्रस्तुति आसान नही होती कहा ,बच्चों को शुभकामनाएं दी । बच्चों को वर्ष भर की परफार्म के लिए पारितोषिक भी दिया गया । अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा शर्मा से अच्छी शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता की बात कही तथा सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की । दूधिया रोशनी में नहाया हरिओम पब्लिक स्कूल का प्रांगण अप्रतिम खूसूरत लग रहा था ।