Nai aawazधरमजयगढशिक्षा

तेंदूमुड़ी ग्राम पंचायत स्कूल में मनाया गया न्यौता भोज….गांव के जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं शिक्षकों की रही महती भागीदारी!

धरमजयगढ़ विकासखंड अन्तर्गत तेंदूमुड़ी प्राथमिक शाला में शिक्षक सप्ताह सामुदायिक भागीदारी दिवस न्यौता भोज मनाया गया।
जनप्रतिनिधियों के समक्ष बड़े ही प्रेम भाव व समरसता न्यौता भोज मनाया गया सरकार की शिक्षा से जुड़ी महती योजना का बखान करते हुए कार्यक्रम को गति दिया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नन्हें स्कूली बच्चों को स्कूल आने शिक्षा ग्रहण करने प्रोत्साहित करना और उन्हें पोषण आहार प्राप्त कराना है इन्ही महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम तेंदूमुड़ी के प्राथमिक स्कूल में भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बता दें,इस कार्यक्रम के सहारे मौजूद गांव के मुखिया,शिक्षक पंच एवं समूह के लोग स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत वृक्षा रोपड़ किए एवं पौधों की देख रेख का वायदा किया ।
वहीं कार्यक्रम में प्रेम भाव एकता समरसता के साथ न्यौता भोज का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे बच्चों समेत मौजूद जनप्रतिनिधि तमाम ग्रामवासी एक साथ बैठकर स्कूल में भोजन किए न्यौता भोज कराया गया इस तरह स्कूल में आयोजित न्यौता भोज कार्यक्रम सफल हुआ ।


इस महती कार्यक्रम के दौरान तेंदू मुड़ी प्राथमिक शाला के शिक्षक सत्येंद्र कुमार बंजारे सहयोगी शिक्षक हेमलता पटेल और ग्राम पंचायत सरपंच जेठूराम राम राठीया,बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता गजलाल राठीया एवं नंदलाल राठीया,देवप्रकाश बेहरा,सागुन साय राठीया समेत गांव के ग्रामीण पालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button