तिलडेगा जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,9 जुआडिय़ों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार!
पत्थलगांव/जशपुर नगर – पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेष कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निदेश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश दिया जाकर उन्हें पकड़ा गया,
पुलिस द्वारा कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 रू., 2 बंडल ताश पत्ती एवं दरी जप्त इत्यादि जप्त किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी 1-देवराज अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी पत्थलगांव, 2-माया राम उम्र 40 साल निवासी पत्थलगांव, 3-षिवकुमार सिदार उम्र 39 साल निवासी तिलडेगा, 4-अंगरेष्वर वैष्णव उम्र 51 साल निवासी पत्थलगांव, 5-मन्नू राम उम्र 33 साल निवासी तिलडेगा, 6-गिरवर दास उम्र 55 साल निवासी सीतापुर, 7-रामदास उम्र 60 साल निवासी सूर थाना सीतापुर, 8-जीतेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी पत्थलगांव, 9-सुजीत गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेष कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, प्र.आर. 45 सुभाष नायक, आर. 707 मनोज भगत, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 15 अनीष एक्का, आर. 08 पदुम वर्मा, 344 विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की षिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।