BREKING NEWSNai aawaz
तालाब में नहाने गया बालक पानी में डुबने से गई जान, जांच कार्रवाई में जुटी पुलिस!
बड़ी दुखद समाचार तमनार थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां पर तालाब में नहाने गया मासूम बालक का गहरी पानी में जाने से जान चली गई है, मामला तमनार थाना क्षेत्र के लिबरा गाव की घटना देर शाम दोस्तों के साथ नहाने गया था मासूम रात तक नही लौटने से परिजनो ने की तलाशसुबह 6 बजे परिजनों को मिली तैरती हुई लाशमृत बालक का नाम कुश कुमार उम्र 7 वर्ष तमनार पुलिस मौके पर पहुच कर कर रही जांच । पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार भेज दिया है।