ढो़ढागांव में स्वतंत्रता दिवस के साथ झुला रथयात्रा का हुआ आयोजन, क्षेत्रों में रहा उत्साह का माहौल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ/नई आवाज- धरमजयगढ क्षेत्र के ढो़ढागांव में स्वतंत्रता दिवस के साथ में झूला रथ यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन में भगवान वीरभद्र, मैया सहोद्रा एवं जगन्नाथ स्वामी को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ग्राम के ही नाचपार्टी द्वारा बाजे-गाजे के साथ भगवान को झूले में बिठाकर बीच बस्ती के मंदिर प्रांगण में लाकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के लिए झूला में झुलाते हुए रखा। इस बीच परंपरागत नाचा, रथ नाचा काे बड़े ही रोचक ढंग से पेश किया गया। रथ नाचा पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के ओड़िया गीतों में मृदंग में संगत एवं नृत्य किया गया ।इस अवसर पर सभी उत्साही नाचा पार्टी युवकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस झुला रथयात्रा कार्यक्रम में तीन गांव के रथ नाचा पार्टीयों ने भाग लिया। और वहीं रथयात्रा में नृत्य पार्टी को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार कडे़ना गांव के वहीं दुसरा पुरूस्कार बाकारूमा, तृतीय स्थान राजकोट गांव के नृत्य पार्टी को दिया गया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के द्वारा ईनाम वितरण में शामिल होकर कार्यक्रम को समापन किया गया।इस शुभ अवसर पर गांव के प्रमुख जन, संरपच मनेश राठिया, कडेना संरपच कनश राठिया, सोहनपुर संरपच आनंद राठिया, धौराभाठा संरपच सुरेन्द्र राठिया, ढोडागांव के पंच उपसंपच,एवं बाकारूमा, कडेना, भाजपा नेता चनेश राठिया, प्रभु राठिया, उपस्थित रहे। इस मौके पर पुरे क्षेत्रों में लोगों में उत्साह का माहौल व्याप्त बना रहा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon