डीडीसी पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अमीना बडा़ का क्षेत्र में चर्चा, राष्ट्रीय पार्टियों का उड़ाई नींद!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई थी। वहीं कुछ दावेदार को अपने पार्टी से टिकट न मिलने पर स्वयं के दम खम के साथ निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान पर उतर आए हैं।इसी क्रम में जिला पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 17 से डीडीसी पद के लिए अमीना रमेश बडा़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना कर अब चुनावी मैदान में उतर गये हैं, वहीं पुरे चर्चा क्षेत्रों बनी हुई है। जहां क्षेत्र क्रमांक 17 से एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें, अमीना रमेश बडा़ शुरू से राजनीतिक कदम कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप कार्य करते रहे हैं। वहीं उनके पति रमेश बडा़ भी ग्राम पंचायत क्रिंधा के पुर्व सरपंच रहे हैं एवं उनके पुरे परिवार पुर्वज से ही कांग्रेस पार्टी में रहकर कार्य किया है। वहीं इनका परिवार का पुरे क्षेत्र में ही अपितु पुरे में कांग्रेस में सक्रियता कार्य करते हुए आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के हितों में काम किया है। और वहीं क्षेत्र के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। क्षेत्र के आमजनों का कहना है कि अमीना रमेश बडा़ का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, और ईमानदार व्यक्तित्व के हैं, जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए सही हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं। वहीं चुनावी माहौल को लेकर हमने सीधे अमीना रमेश बडा़ से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने रूठे स्वर में चुनावी संबंध में कहा कि मैं और मेरा परिवार कांग्रेस का साधारण छोटा कार्यकर्ता रहे और अभी हमने अपने वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और यही हमारी प्रमुखता रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय कांग्रेस पार्टी में रहकर एवं मेरे पति सरपंच पद पर कार्यरत रहते हुए, क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि डीडीसी पद दावेदार के लिए पार्टी से टिकट का मांग रखा था। और आस लगाकर बरसों इंतजार किया है,लेकिन वहीं आज डीडीसी पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार बन चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के जनता अपना आर्शीवाद देकर चयन करती है, तो जीतने के बाद वह क्षेत्र के विकास के लिए तन मन धन से हर संभव प्रयास करेंगे। बहरहाल राजनीतिक और चुनावी दांव पेंच है, लेकिन जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार को लेकर क्षेत्र में अमीना रमेश बडा़ का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon