धरमजयगढ,रायगढ़। पुरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज रफ्तार पकड़ ली। दावेदारों का दावेदारी पेश करने का होड़ लगी हुई है। वहीं बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से सीट की मांग को लेकर दावेदार दावेदार पेश करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में धरमजयगढ के बाकारुमा भाजपा मंडल से भाजपा युवा नेता (सोशल मीडिया संयोजक धरमजयगढ) मनीष राठिया ने रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक 18 से डीडीसी पद के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धरमजयगढ़ में बाकारुमा मंडल अध्यक्ष दशरथ राठिया को सीट हेतु आवेदन थमा कर दावेदारी पेश किया है।बता दें, मनीष राठिया बाकारूमा मंडल में नहीं बल्कि पूरे धरमजयगढ में भी चर्चित भाजपा युवा नेता आमजनों के हितों में काम करने वाले ग्रामीण युवाओं किसानों के हितैषी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।









