डायवर्सन सड़क कटा,थम गये वाहनों के पहिए,मुख्य मार्ग रहा घंटो बाधित…लोग होते रहे परेशान!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। बीते रात से धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड़ बाधित रहा है जिससे राहगीर परेशान होते रहें हैं ।दरअसल मुख्य मार्ग बाधित होने की यह घटना धरमजयगढ़ रोड़ में नागदरहा गांव और कोसमघाट के बीच मुख्य सड़क की है, बता दें,धरमजयगढ़ से रायगढ़ मुख्य सड़क का निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में पुल पुलिया को बनाया जा रहा है जिसके लिए आवाजाही की सुगमता के मद्देनजर पुल के किनारे से डायवर्सन सड़क बनाया गया है ताकि कार्य प्रगति पर हो और आवागमन भी जारी रहे ।लेकिन हालही में हुई बारिश लोगों को परेशानी में डाल दिया है बारिश की वजह से कोसमघाट के पास बनाया गया डायवर्सन सड़क कट गया है।

ऐसे में मानो उक्त सड़क से नाता ही टूट गया है। खासकर भारी वाहनों की बात करें तो आवाजाही थम सी गई है । परिणाम स्वरूप सड़क पे चलने वाले तमाम लोग करीब 24 घंटे तक परेशान होते रहे हैंआखिर में स्थानीय प्रशासन का दबाव कह ले या फिर उच्च स्तरीय जबरदस्त प्रेसर लिहाजा आज शाम ढलने से पहले डायवर्सन सड़क को रिपेयरिंग कर चलने लायक बना दिया गया तब कहीं जाकर बाधित सड़क बहाल हो सका लेकिन इसमें भी अभी सवाल बरकरार है की क्या बारिश होने पर डायवर्सन सड़क टिक सकेगा या फिर स्थिति फिर से जस की तस होने वाली है।बहरहाल जैसे तैसे कोसमघाट के पास की डायवर्सन सड़क को बनाया गया है तब कहीं जाकर मुख्य मार्ग आवागमन बहाल हो सका है ।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon