Nai aawazधरमजयगढ

डायल 112 टीम की कार्य… क्षेत्र में बना प्रशंसनीय का विषय!

धरमजयगढ़/नई आवाज :- प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डायल 112 की टीम ने 3 किलोमीटर तक कांवर के सहारे ढो़कर वाहन तक लाया और फिर रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला को बीच रास्ते में नाला के किनारे मितानिन और महिला के परिजनों के सहारे जचकी कराया।आपको बता दें,यह पूरी घटनाक्रम कापू थाना क्षेत्र की है, जहां की डायल 112 की टीम को इवेंट मिला की घुटरू पारा पहाड़ के ऊपर गर्भवती महिला सुष्मिता उम्र 28 वर्ष प्रसव पीड़ा में तड़प रही है.जिसके बाद बिना समय गंवाए डायल 112 के आरक्षक विपिन किशोर खलखो एवं चालक छोटू दास महंत मौके के लिए रवाना हुए लेकिन लगभग तीन किलोमीटर तक पहाड़ के ऊपर वाहन नही जा सकी, तो डायल 112 की टीम पहाड़ के नीचे वाहन को खड़ा करके पैदल गए,और कांवर की सहायता से महिला को वाहन तक लेकर आए, जिसके बाद नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए,

इसी बीच महिला का रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने से वाहन रोककर नाला किनारे महुआ पेड़ के नीचे मितानिन और परिजनों की सहायता से महिला का सफल प्रसव कराया।तत्पश्चात वाहन में बिठाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमरगा लाया गया, जहां राहत की बात है,की जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित हैं।इस पूरे खबर को सुनकर डायल 112 टीम के जवानों की लोग प्रशंसा करते नही थक रहे,निसंदेह उनका ये कार्य अत्यंत सराहनीय और गौरवपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button