Nai aawazक्राईम न्यूजसुरजपुर
डबल हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने बस को रूकवाकर सफर के दौरान किया गिरफ्तार!
सूरजपुर। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने इसे बस में सफर के दौरान पकड़ा। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यह फरार हो गया था।बलरामपुर पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही बस से पुलिस की सायबर सेल ने पकड़ा। वह झारखंड से आ रही बस में सवार होकर अम्बिकापुर की ओर लौट रहा था। आरोपी को अभी वहीं रखा गया है। उससे पूछताछ चल रही है। सूरजपुर पुलिस उसे वहां लेकर आएगी और आगे मामले में कार्रवाई करेगी। सोमवार की प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से सूरजपुर में आक्रोश भड़क उठा था।