हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़ /नई आवाज -एक बड़ी खबर पुसौर थाना क्षेत्र से निकलकर आ रही है, जहाँ ग्राम कठली के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को बेहरहमी से कुचल दिया , जहाँ बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, यह पूरा घटना करीब 12 से 1 बजे क़ी बताई जा रही है, तो वहीं ट्रेलर वाहन चंद्रपुर से होते हुए रायगढ़ क़ी ओर जा रही थी, तभी ग्राम कठली के रौनक ढाबा के पास सामने से आ रही बाइक, ट्रेलर वाहन क़ी चपेट मे आ गया, और वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति क़ी मौक़े पर मौत हो गई। और वहीं दुसरी की हालात गंभीर बताई जा रही है।
Back to top button