तमनार/नई आवाज – जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर मार्ग में आज दोपहर एक सड़क हादसा हुआ है। पाली घाट सेल्फी पॉइंट टर्निंग में ट्रैक्टर पलटने से हेल्पर की मौत हुई है। तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी में जुटी हुई है। घटना आज दोपहर करीबन 2:00 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में सामान लोडकर रायगढ़ से तमनार लाया जा रहा था। तभी ढलान में ट्रैक्टर का नियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन में बैठे हेल्पर की दबने से मौत हो गई। वहीं चालक को भी चोटें आई है।
मृतक हेल्पर का नाम तेजराम यादव निवासी खैरपुर रायगढ़ और चालक का नाम रवि यादव पिता चितरु यादव निवासी पतरापाली बताया जा रहा है। फिलहाल तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है।