Nai aawazक्राईम न्यूजधरमजयगढ
टुल्लू पंप चोरी करने दो व्यक्तियों को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!
धरमजयगढ़। क्षेत्र में लगातार टुल्लू पंप चोरी करने की शिकायत धरमजयगढ़ पुलिस को मिल रही थी,जिसे गंभीरता से लेते हुए, धरमजयगढ़ पुलिस ने थाना धरमजयगढ़ के आसपास के गांव में घूम घूम कर टुल्लू पंप चोरी करने वाले 02 आरोपी कैलाश अगरिया पिता तिलक राम उम्र 27 वर्ष नरकालो एवं उसका साथी जवाहर दास पिता संकेश्वर दास उम्र 26 वर्ष नकालो के कब्जे से 08 नग टुल्लू पंप बरामद कर वैधानिक कार्यवाही कर उक्त दोनों चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।