Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही

टीएल बैठक में समर कैम्प के लिए कार्य योजना बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश!

गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्रीष्म कालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के लिए समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से खेलकूद, चित्रकला, विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने समर कैम्प हेतु कार्य योजना बनाने और बच्चों एवं पालको की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केन्द्रित करने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन समस्याओं एवं जन शिकायतों के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बकाया मजदूरी भुगतान, मानदेय राशि दिलाने, जीपीएफ राशि दिलाने सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायतों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने तथा निराकृत नही होने के स्थिति में कारण बताते हुए आवेदक को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी एवं प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक, सीएमएचओ डॉ. आई नागेशवर राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button