पत्थलगांव/जशपुर /नई आवाज – विगत 9 वर्षों से लगातार जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार के प्रांगण में विधवा बुजुर्ग एवं अनाथों के सम्मान में कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित होते आ रहा है। जिसमें जिसमें शाला के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु वंदना के साथ हुई, जिसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पंथी नृत्य,डांडिया नृत्य,सुआ नृत्य, एकांकी सहित अन्य विधाओं पर जोरदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं अनुशासित व होनहार विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही जीवन ज्योति स्कूल की ओर से विधवा अनाथ एवं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का और बुजुर्ग विधवा माताओं के लिए साड़ी का वितरण किया गया। जीवन ज्योति स्कूल द्वारा पंद्रह एवं गरीब बच्चों अनाथ बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है।