जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार में विधवा अनाथ एवं बुजुर्गों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

पत्थलगांव/जशपुर /नई आवाज – विगत 9 वर्षों से लगातार जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार के प्रांगण में विधवा बुजुर्ग एवं अनाथों के सम्मान में कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित होते आ रहा है। जिसमें जिसमें शाला के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु वंदना के साथ हुई, जिसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पंथी नृत्य,डांडिया नृत्य,सुआ नृत्य, एकांकी सहित अन्य विधाओं पर जोरदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं अनुशासित व होनहार विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही जीवन ज्योति स्कूल की ओर से विधवा अनाथ एवं बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का और बुजुर्ग विधवा माताओं के लिए साड़ी का वितरण किया गया। जीवन ज्योति स्कूल द्वारा पंद्रह एवं गरीब बच्चों अनाथ बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है।

सेवा भाव नम्रता और जीवन की सरलता असली डिग्री है।अगर शिक्षा प्राप्ति के बाद यह सब नहीं मिला, हमारी आत्मा जागृत नहीं हुई तो कागज़ की डिग्री ब्यर्थ है।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन साय,डी. डी. सी. रत्ना पैंकरा,बी. डी. सी. मुरली यादव,शाला समिति के अध्यक्ष जनक प्रसाद पैंकरा,एस.कुजूर,प्रधान पाठक बालकृष्ण देशवारी, प्रधान पाठक अलसीना कुजूर,उ.श्रेणी शि.जसिन्ता पन्ना, करूणा एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon