प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही – भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले 870 युवाओ का चयन किया गया है। इनमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से 9 अग्निवीर युवा शामिल हैं। सभी चयनित अग्निवीर युवाओ का सम्मान समारोह 14 मार्च गुरूवार को सुबह 9 बजे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विजय शर्मा होंगे। जीपीएम जिले से चयनित अग्निवीर युवाओं-अभिषेक, बादल पुरी, दीपक कुमार, लक्ष्मण बधोव, कमलेश राठौर, वीरेन्द्र राठौर, रवि कुमार, पंकज राठौर एवं मनोज सिंह को सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोगरे ने बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ युवाओं के वाहन को आज हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रायपुर के लिए रवाना किया।
Back to top button