धरमजयगढ, रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर बार-बार तारीख बदलने के बाद अब प्रशासन ने जिला पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्र क्रमांक में जिला पंचायत सदस्य सीट का आरक्षित जारी कर दिया है। और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।
इसी क्रम में जिला पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 18 से मनीष राठिया युवा भाजपा नेता का चर्चा का विषय क्षेत्रों में बनी हुई है। जहां क्षेत्र क्रमांक 18 से जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) के लिए एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे।
आपको बता दें, मनीष राठिया बाकारूमा भाजपा मंडल के युवा नेता सोशल मीडिया संयोजक रहे हैं, जिन्होंने बाकारूमा मंडल ही नहीं अपितु पुरे धरमजयगढ में भाजपा के सक्रियता कार्य करते हुए आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के हितों में काम किया है। और वहीं क्षेत्र के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। क्षेत्र के आमजनों का कहना है, कि मनीष राठिया का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, और ईमानदार व्यक्तित्व के हैं। जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं।
बता दें,इसकी भनक हम तक पहुंचा,तो हमने सीधे मनीष राठिया से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने मधुर भरे शब्दों में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक भाजपा का साधारण छोटा कार्यकर्ता हूं, और अभी हमने अपने वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और यही हमारी प्रमुखता रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सहयोग और क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी एवं जनता उन्हें चयन करती है तो जीतने के बाद वह क्षेत्र के विकास के लिए तन मन धन से कार्य करते हुए,हर संभव प्रयास करेंगे।
Back to top button