जिम्मेदार PWD अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे क्षेत्रवासी, ठेकेदार का चला मनमानी!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ ब्रेकिंग- धरमजयगढ़ ,खरसिया मार्ग में प्रेमनगर कालोनी के पास मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। यात्री बसों के साथ साथ स्कूली बच्चे ज्यादातर प्रभावित हो रहे हैं। मार्ग में नव निर्माण हो रहा पुलिया जहां लगातार फंस रही गाड़िया। फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए मार्ग निर्माण कर रही ठेका कंपनियों द्वारा किया जा रहा पैसे की वसूली हो रही है। जिस जगह वाहन फस रहे उस जगह को मरम्मत न करके बस फंसी वाहनों को निकालकर कंपनी खनापूर्ति कर रही है । वहीं जिम्मेदार PWD अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे क्षेत्रवासी, वही ठेकेदारों की मनमानी बढ़ती जा रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon