Nai aawazरायगढ़

जिओ नेटवर्क के धीमी नेटवर्किंग से उपभोक्ता परेशान!

हीरालाल राठिया लैलूंगा, रायगढ़

रायगढ़ /नई आवाज लैलूंगा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जीओ का नेटवर्क कई दिनों से बदहाल है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान है, लेकिन इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक नहीं की जा रही है। आज के डिजिटल जमाने में आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन और नेट के माध्यम से किया जा रहे हैं। ऐसे में लगातार जिओ का इस तरह नेटवर्क धीमी हो जाना उपभोक्ताओं के लिए काफी ज्यादा नुकसान दे साबित हो रही है। संबंध में जिओ उपभोक्ताओं का कहना है, कि शुरुआती दौर में इसके सेवा काफी बेहतर थी और उसी को देखते हुए उन्होंने अपने कई दूसरे मोबाइल नेटवर्क सिम को जिओ में पोर्ट करा लिया था। लेकिन वहीं अब जीओ नेटवर्किंग स्पीड कम होने से उपभोक्ता काफी ज्यादा परेशान है।उपभोक्ताओं का कहना है,कि नेटवर्क कमजोर रहने के कारण 4G-5G इंटरनेट सेवा सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। 4G का इंटरनेट से तो उन्हें नेटवर्किंग संबंधित कार्य,मेल आदि कार्य करना में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। इंटरनेट सेवा की धीमी गति की स्थिति कई दिनों से बनी हुई है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं में असंतोष भी देखा जा रहा है। इससे साफ हो जाता है, कि कहीं ना कहीं जिओ कंपनी के डिपार्टमेंट को धीमी नेटवर्किंग में सुधार करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button