जान जोखिम में डालकर हाथी से फसल बचाने में किसान मजबूर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र में हाथी अब लगातार बने हुए है जिस वजह से लोग बेहद परेशान है।
कहीं हाथी एकल तो कहीं समूह में हर दिशाओं में नजर आ रहे हैं जो कहीं न कहीं दहशत की मुख्य वजह बन गई है।
आज शाम की ही बात है दर्जनों के समूह में धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत आमगांव और आमापली के बीच मुख्य मार्ग किनारे हाथी चहलकदमी करते नजर आए फिर क्या था जनसुरक्षा के मद्देनजर करीब घंटो भर मुख्य मार्ग जाम रहा।बाद में वनकर्मियों की मौजूदगी और हाथियों की जंगल की राह पकडने बाद सड़क किलयर हुआ।
यहाँ बता दें,वर्तमान समय मे क्षेत्र में धान की फसल पककर तैयार होने की स्थिति में है ऐसे में चारो ओर हाथियों की मौजूदगी किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है।


मजबूरन किसान जैसे तैसे अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को हाथी से बचाने जी जान लगा रहे हैं।
जिसके लिए खेत किनारे हाथी को भगाने रौशनी मशाल जलाकर होहल्ला कर,पटाखों का सहारा लेकर भगाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही बड़ी बात जिसमे में जान का खतरा भी है खेत के पास पेड़ के ऊपर मचान बनाकर रतजगा करने को मजबूर है इस तरह किसान हाथी से फसल बचाने तमाम कयावद कर रहे है लेकिन फिर भी उनके मुताबिक सामने परिणाम शायद सिफर ही है।
कुल मिलाकर क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी लोगों के लिए बेहद चिंता का कारण बन गया है।।
ऐसे हालात में बात अगर वन प्रशासन एवं सरकार की करें तो हाथी जैसी विकराल समस्या के समाधान में अब तक कोई सार्थक पहल भी सामने नही आया है जो अपने आप मे विफलता की कहानी को साफ बयाँ कर रहा है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon