राशिफल

जानें आज राशिफल 17 दिसंबर 2023: कल शतभिषा नक्षत्र के साथ शश योग का संयोग, वृष और कर्क समेत इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत!

रविवार 17 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में गोचर से बुधादित्‍य राजयोग बना है। इसके साथ ही रवि योग और शश का शुभ प्रभाव भी सभी राशियों को मिलेगा। इस शुभ योग में रविवार को वृष और कर्क राशि वालों की अच्‍छी कमाई होगी। धन की बचत के साथ ही इनकी आय भी बढ़ेगी। जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का आर्थिक राशिफल विस्‍तार से।

वृष आर्थिक राशिफल: शाम तक अच्छी खबरें मिलेंगीवृष राशि के लोगों के लिए आज दिन भर काफी बिजी शेड्यूल रहेगा। शाम तक अच्छी खबरें मिलेंगी और आपको लाभ होगा। आपकी आज के लिए बनाई गई सभी योजनाएं सफल होंगी और आप काफी फायदे में भी रहेंगे। प्रफेशनल मामले में सावधानी बरतने से नुकसान को बचा सकते हैं और आपको आंख बंद करके किसी की बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

कर्क आर्थिक राशिफल: आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगीकर्क राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी। आज का दिन आपके लिए स्पेशल साबित हो सकता है। आपका मन किसी जरूरी कार्य को पूरा करने में लगेगा। आज कोई रिस्क वाला कदम न उठाएं। परिवार मे मौजूद आपके विरोधी फिलहाल कुछ समय तक आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

कन्या आर्थिक राशिफल: रुके कार्य पूर्ण होंगेकन्या राशि के लोगों का दिन आरंभ से ही काफी बिजी कर देने वाला होगा। आप जो भी काम अपने दिमाग से करेंगे उसमें आपको लाभ होगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे और योजनाएं सफल होंगी। इसकी खुशी होगी। पुराने समय से चली आ रही टेंशन भी कम हो जाएगी। अगर आप दूसरों की मदद करेंगे तो आपकी मदद करने वाले भी आएंगे। ईमानदारी से जो काम करेंगे वह फलदायक रहेगा और आपको सम्‍मान प्राप्‍त होगा।

वृश्चिक आर्थिक राशिफल: काम करने में मन नहीं लगेगावृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा और आज आपको कुछ मामलों में लाभ तो कुछ में हानि हो सकती है। आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। ऑफिस में कुछ ऐसा हो सकता है जिस कारण से आप तनाव में रहेंगे। दोपहर बाद स्थिति सही होगी और शाम तक मुनाफे के कईं मौके आएंगे। शाम को किसी पार्टी में किसी अच्छे और असरदार व्‍यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है और आपकी सारी चिंताएं खत्‍म हो जाएंगी।

मकर आर्थिक राशिफल: बिजनस में मुनाफा अच्‍छा होगा ,मकर राशि के लोगों को आज का दिन बहुत ही सावधानी से बिताने की जरूरत है। आपकी किसी से अनबन न हो इस बात का ध्यान रखें। काम काज में आपकी स्थितियां बेहतर होंगी। बिजनस में मुनाफा अच्‍छा होगा। शादीशुदा जीवन में भौतिक सुविधाएं बढ़ेंगी और आप पार्टनर के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं। दिन भर काम करने लायक बहुत से काम हैं लेकिन किसे करना है और किसे नहीं यह आपको सोचना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button