रायगढ़/नई आवाज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 30.12.2023 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम दर्रामुड़ा में “जन चौपाल” लगाकर महिलाओं और रहवासियों को जागरूक किया गया गया । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव ने ग्रामीणों को अंधविश्वास, बाल विवाह, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, नशा मुक्ति, बैंक/ATM फ्रॉड, समेत अनेक मुद्दों को लेकर रहवासियों को जागरूक किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब, गांजा बेचने वालों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है । नए कानून के तहत अवैध शराब बनाने और बेचने पर अर्थदड़ और सजा बढ़ा है, ऐसी गतिविधियों से बचें । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहने कहा गया कि ईनामी कूपन,लॉटरी, गाड़ी के नाम पर ओटीपी तो किसी से भी भूलकर शेयर न करें। दुपहिया चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग नहीं करने, हेलमेट का उपयोग करें, सिग्नल देखकर सड़क पार करें, बच्चों के बालिग होने पर लाइसेंस के साथ वाहन चलाने दें और दुर्घटना से बचने बांयी दिशा में निर्धारित गति में वाहन चलाने की समझाईश दिया गया । ग्राम कोतरा में थाना कोतरारोड़ के सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल के साथ स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को गांव के छोटे-मोटे विवादों का ग्राम स्तर पर निराकरण करने तथा मिलजुल कर रहने की समझाइश दिया गया और किसी प्रकार का घटना, दुर्घटना पर पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112 का उपयोग करने बताये ।