BREKING NEWSNai aawazजशपुर
जशपुर ब्रेकिंग: पटाखे से जला,नाबालिग बालक, हालात गंभीर!
जशपुर,छत्तीसगढ़। जिला जशपुर से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जहा कोल्हेन झरिया में एक नाबालिक 7 वर्ष का बच्चा फुलझड़ी नामक फटाखे की चपेट में आने से चेहरा और आंख में काफी तरीके से चोटें आई है बता दे आज रात्रि दीपावली की रात रतन साय के पुत्र फटाखे की चपेट में आ गया तथा बच्चे की उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोल्हेन झरिया में एडमिट कराया गया, और वहीं प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक न होने से तुरंत रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है।