जशपुर /नई आवाज- : मुख्यमंत्री बनने के पश्चात विष्णुदेव साय के प्रथम जशपुर आगमन को लेकर पूरा जशपुर शहर उत्साहित हैं । मुख्यमंत्री बनने के पश्चात विष्णुदेव साय के प्रथम जशपुर आगमन को लेकर पूरा जशपुर शहर उत्साहित जशपुर पलकें बिछाए कर रहा अपने मुखिया का इंतजार शहर के चौक चौराहों में स्वागत द्वार लगा अभिनंदन को आतुर हैं,
शहरवासी जशपुर के कॉलेज रोड में नवनिर्मित सौरभ महाराज द्वार के लोकार्पण स्थल पर मनोरा ब्लॉक के ग्राम चड़िया के उरांव समाज के 8 पुरुष और 21 महिलाओं द्वारा मांदर की ताल पर सुंदर करमा नृत्य कर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत को आतुर हो रही है।