जशपुर/नई आवाज – छत्तीसगढ़ के सबसे आखिरी छोर पर स्थित जशपुर ने एक बार फिर से शैक्षणिक इतिहास रचा है । 10वी बोर्ड में स्वामी आत्मानन्द स्कूल की छात्रा सिमरन सब्बा पूरे छग में टॉपर स्थान आयी है । सिमरन 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 99%से भी ज्यादा नम्बर लाकर टॉपर बनी है वही अर्पिता ने 97.17% लाक़र 2nd टॉपर में अपना नाम दर्ज कराया है।वहीँ जशपुर के ही श्रेयांश कुमार यादव टॉपर में तीसरे नम्बर पर है।
Back to top button