धरमजयगढ/नई आवाज – बड़ी खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत राजकोट गांव में पिता पुत्र द्वारा अपने ही रिश्तेदार को पत्थर व डंडे से मारकर मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद से पूरे गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना जमीन विवाद के कारण होना बताया जा रहा है। जिसमें रामलाल राठिया और उसके पुत्र डबलू राठिया ने मिलकर अपने रिश्तेदार साढ़ू भाई सालिक राम की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनो के बीच लंबे समय से जमीन विवाद का मामला चलाता आ रहा था और इसी मामले को लेकर शनिवार की शाम दोनो ने मिलकर सालिकराम की धारदार हथियार कुल्हाड़ी और पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया।वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर और दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।








